लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) । शहर में पुरानी नगर पालिका के पास स्थित कटलापति बालाजी को मंगलवार को पोष बडा का भोग लगाया गया। आयोजन कर्ता श्यामसुंदर सोनी ने बताया कि कटलापति बालाजी को हलवा, पकौड़ी का भोग लगाकर सदर बाजार में प्रसादी वितरण की गई। इस अवसर पर बालाजी की मनमोहक जाकर सजाई गई। हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण की गई। इस अवसर पर श्याम सुंदर सोनी, मनोहर सोनी, ओम कासलीवाल, राजकुमार काला, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महेश जोशी, दिनेश लुहाडिया, संदीप आकड़, अंकुश पटवा, मुकेश बैरवा, जिनेंद्र जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।