लोक टूडे न्यूज नेटवर्क
सलुम्बर, सेमारी (बीएल जोशी)। जिले के जयसमन्द कस्बे के उदयपुर सलुम्बर रोड पर कल्लाजी विकास संस्थान में समस्त मोड़ मेवाड़ा कलाल समाज परिक्षेत्र मेवल छप्पन चावण्ड सेमारी का प्रथम सामूहिक ढूंढ़ोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
सेकड़ो की संख्या में समाजजनों की उपस्थिति में 14 नोनिहालो का एक साथ ढूंढ़ोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न किया गया,सामूहिक कार्यक्रम को लेकर समाजजनों ने सराहना की। समस्त मोड़ मेवाड़ा कलाल समाज तीनो चोखला सांवरिया जी मंदिर वीरपुरा जयसमन्द के सानिध्य में आयोजन सफल व सम्पन्न हुआ। इस दौरान समाज अध्यक्ष भंवरलालजी बस्सी एवम समस्त इकाई सदस्य व राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि सहित समाज के मोतबिरान की उपस्थिति रही,कार्यक्रम का संचालन कालूलालजी कलाल ने किया।