लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
शहर के 11 विद्यालयों के 535 विद्यार्थियों व 60 एनसीसी कैडेट्स को दिया प्रशिक्षण
भविष्य में भी विद्यार्थियों को दिया जाए आत्मरक्षा प्रशिक्षण- जिला कलेक्टर
भीलवाड़ा (विनोद सेन)। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मॉकड्रिल एवं आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रामेश्वर लाल जीनगर व प्रधानाचार्य आशा लढ़ा के सानिध्य में प्रारम्भ हुआ।
जिला कलक्टर ने भविष्य में भी अधिकारियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने हैं हेतु निर्देशित किया है।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को मॉकड्रिल के बारे में बताते हुए कहा कि युद्ध की स्थिति में हमारी स्वयं की, परिवार की एवं पड़ौसियों की रक्षा कैसे करनी है।
स्काउट प्रशिक्षक नन्द किशोर शर्मा तथा इनकी टीम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को तथा अध्यापकों को मॉक ड्रिल की स्थिति में घर की सभी लाइट को बंद रखने और छत पर कोई भी चमकीली वस्तु नहीं रखने हेतु जागरूक किया। पीपीटी के माध्यम से घायलों को सुरक्षित जगह पहुंचने का भी तरीका बताया गया।