जयपुर के महंतो और जयपुर व्यापार मंडल में दीपावली को लेकर ठनी
जयपुर के महंतों ने खोला जयपुर व्यापार संघ के खिलाफ मोर्चा
जयपुर व्यापार महासंघ ने क्यों किया जयपुर के आराध्य ठाकुर श्री गोविन्ददेवजी का अपमान ?
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। जयपुर के आराध्यदेव ठाकुर श्रीगोविन्ददेवजी मंदिर में दीपावली 31 अक्टूबर की है पर जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष ने 1 नवंबर को दीपावली घोषित करते हुए कहा है कि अगर 31 अक्टूबर को दिवाली मनाते तो अगले दिन यानी 1 नवंबर को दुकान-प्रतिष्ठान बन्द रखना पड़ता, कर्मचारी-श्रमिक छुट्टी पर चले जाते और 1 नवंबर को व्यापारियों को नुकसान हो जाता। इसलिए महासंघ ने ठाकुर श्री गोविन्ददेवजी को धोखा देते हुए चंद पैसों के लिए 1 नवंबर को दिवाली मनाने का फैसला किया है।
जयपुर के सिरमौर आराध्यदेव ठाकुर श्री गोविन्ददेवजी की दीपावली 31 अक्टूबर को होने से जयपुर में दूसरे दिन दीपावली नहीं मनाई जा सकती।* जयपुर के
1. श्रीगोविंददेवजी
2. श्रीगोपीनाथजी
3. श्रीराधादामोदर जी
4. श्री झारखंड महादेव
5. श्री शिला माता
6. श्री गढ़ गणेश जी
7. श्रीसरसनिकुंज
8. पूरी सूची अंत में दी गयी है…
समेत जयपुर के सभी प्राचीनतम मंदिरों में दीपावली 31 अक्टूबर को है। फिर जयपुर व्यापार महासंघ ने 300 साल पुरानी परंपरा तोड़ते हुए ठिकाना मन्दिर श्रीगोविन्ददेवजी समेत जयपुर के सभी आराध्य देवों से धोखा क्यों किया। जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल को जवाब देना चाहिए, कि व्यापार महासंघ की निष्ठा श्रीगोविन्ददेवजी समेत जयपुर के प्राचीन तीर्थों में है या नहीं?
*जयपुर के सभी प्राचीन मंदिरों का अपमान व्यापार महासंघ क्यों कर रहा है?* जयपुर व्यापार महासंघ जो धर्म की धुरी रहा है वह चंद पैसों के पीछे जयपुर के समस्त मंदिरों का अपमान क्यों कर रहा है? व्यापारियों का सबसे महत्त्वपूर्ण दीपावली पर्व गलत मनवाकर कितना धन बाजार कमाएगा यह 1 साल में पता चल जाएगा।
धनतेरस भी केवल 29 अक्टूबर की है पर व्यापार महासंघ भ्रम फैला रहा है कि 29–30 दो दिन धनतेरस है। अगर व्यापार महासंघ को इसी तरह फैसले लेने हैं तो फिर मंदिरों, पंचांगों और शास्त्रों की जरूरत ही क्या है, व्यापार महासंघ से ही सारी छुट्टियां व्यापार की सुविधानुसार निर्णय करा लेनी चाहिए।
( एक जयपुरवासी के उद्गार )
*31 अक्तूबर को दीपावली मनाने वाले जयपुर के प्राचीनतम व प्रमुख मंदिरों की सूचि*
1. ठिकाना मंदिर श्री गोविन्ददेवजी
2. ठिकाना मंदिर श्री गोपीनाथजी
3. ठिकाना मंदिर श्री राधादामोदर जी
4. श्री झारखंड महादेव
5. श्री शिला माता
6. श्री गढ़ गणेश जी
7. श्रीसरसनिकुंज पानों का दरीबा
8. श्री त्रिवेणी धाम खोजीपीठ शाहपुरा
9. मंदिर श्री हनुमान जी चांदपोल
10. मंदिर श्री ताडकेश्वर जी चौडा रास्ता
11. दुर्गामता मंदिर दुर्गापुरा
12. मंदिर श्री गंगा जी गोविन्ददेव जी के पास
13. मंदिर श्री गोपाल जी गाडीवालान पुरानी बस्ती
14. मंदिर श्री गोवर्धननाथ जी हवामहल के पास
15. श्री काले हनुमान जी चांदी की टकसाल
16. श्री घाट के बालाजी गलता घाटी
17. मंदिर श्री जानकी वल्लभ जी छोटी चौपड़
18. मंदिर श्री कल्कि जी सिरह ड्योढी बाजार
19. मंदिर श्री लक्ष्मीनारायण जी सिटी पैलेस
20. मंदिर श्री आनन्दकृष्ण बिहारी जी त्रिपोलिया
21. मंदिर श्री लक्ष्मीनारायण जी बाई जी बडी चौपड़
22. माँजी सा की धर्मशाला चांदपोल दरवाजे के पास
23. मंदिर श्री मदन मोहन जी, हवामहल के सामने
24. मंदिर श्री सरसबिहारी जी कलवाड़ा
25. मंदिर श्री विश्वेश्वर जी ताडकेश्वर जी के मंदिर चौड़ा रास्ता
26. मंदिर श्री मेहताबबिहारी जी त्रिपोलिया बाजार
27. मंदिर श्री मुरलीमनोहर जी गणगौरी बाजार
28. मंदिर श्री नवलकिशोर जी बाबा हरिशचन्द्र मार्ग
29. मंदिर श्री प्रतापेश्वर जी त्रिपोलिया, चांदनी चौक
30. मंदिर श्री राधादामोदर जी रामगंज बाजार
31. मंदिर श्री बालमुकुन्द जी लक्ष्मीविलास होटल के पास
32. मंदिर श्री राधा गोपाल जी गोविन्ददेव जी के मंदिर के पास
33. मंदिर श्री राधाकृष्ण जी गणगौरी बाजार
34. मंदिर श्री राधामनोहर जी किशनपोल बाजार
35. मंदिर श्री राधावल्लभ जी नाहरगढ रोड पुरानी बस्ती
36. मंदिर श्री रघुनाथ जी रामगढ़ रोड के सामने, आमेर रोड
37. मंदिर श्री रामचन्द्र जी देवस्थान कार्यालय, सिरह डयोढ़ी
38. मंदिर श्री रामेश्वर जी घाट की गुणी पुराना घाट
39. मंदिर श्री रामेश्वर जी सागर का रास्ता
40. मंदिर श्री रसिकबिहारी जी छोटी चौपड़
41. मंदिर श्री रतनबिहारी जी राय जी चांदी की टकसाल
42. मंदिर श्री बलदेव जी परसरामद्वारा आमेर रोड
43. मंदिर श्री रूपचन्द्रमा जी सांगानेरी गेट
44. मंदिर श्री विजयगोविन्द जी सिरह डयोढी
45. मंदिर श्री बृजनिधि जी त्रिपोलिया चांदनी चौक
46. मंदिर श्री बृजराज बिहारी जी त्रिपोलिया बाजार
47. मंदिर श्री चन्द्रबिहारी जी माणक चौक
48. मंदिर श्री चंद्रेश्वर जी रामचन्द्र जी के मंदिर के अन्दर
49. मंदिर श्री चतुर्भुज जी दीनानाथ जी के मंदिर के सामने
50. मंदिर श्री चतुर्भज जी पुरानी बस्ती चांदपोल बाजार
51. मंदिर श्री गोपाल जी व हनुमान जी हथरोई
52. मंदिर श्री माता जी मावलियान श्याम बाग
53. मंदिर श्री रतनबिहारी जी देवडी जी जोहरी बाजार
54. मंदिर श्री बाकडा बिहारी जी गणगोरी बाजार
55. मंदिर श्री सीतावल्लभ जी कल्कि सिरह ड्योढी
56. मंदिर श्री राधाविनोदी लाल त्रिपोलिया बाजार
57. मंदिर श्री अम्बिकेश्वर जी पुरोहित पाडा सागर रोड
58. मंदिर श्री दादूका भैरू जी पुरोहित पाडा सागर रोड
59. मंदिर श्री द्वारकाधीश जी चौडा रास्ता
60. मंदिर श्री गणेश जी सूरजपोल के पास
61. मंदिर श्री आनन्दबिहारी जी माणक चौक बड़ी चौपड़
62. मंदिर श्री गोपाल जी मणियारो का रास्ता त्रिपोलिया बाजार
63. मंदिर श्री गोपाल जी ग्राम थोलाई
64. मंदिर श्री गोपीनाथ जी जाट के कुए का रास्ता
65. मंदिर श्री गोर्वधननाथ जी शिवदास जी का रास्ता गणगौरी बाजार
66. मंदिर श्री गोविन्दबिहारी जी श्रीजी मोरी त्रिपोलिया बाजार
67. मंदिर श्री हनुमान जी धी की मण्डी चौडा रास्ता
68. मंदिर श्री अटलबिहारी जी (लाल हाथियो का मंदिर) नाहरगढ रोड
69. मंदिर श्री चिन्ताहरण हनुमान जी गोविन्ददेवजी के पास
70. मंदिर श्री हर्षनाथ जी भैरू नाथ जी पुरोहित पाडा सागर रोड
71. मंदिर श्री जगतशिरोमणि जी महलों के नीचे
72. मंदिर श्री झंडे वाला जोहरी बाजार
73. मंदिर श्री लाडली जी रामगंज बाजार
74. मंदिर श्री लक्षमण जी सिटी पैलेस जन्तर मन्तर
75. मंदिर श्री लक्ष्मीनारायण जी हीदा की गोरी गलता रोड
76. मंदिर श्री मदन गोपाल जी चौडा रास्ता
77. मंदिर श्री चरण मंदिर नाहरगढ़
78. मंदिर श्री मदनमोहन जी जयनिवास बाग सिटीपैलेस
79. मंदिर श्री माधव बिहारी जी मिश्र राजाजी का रास्ता चांद पोल
80. मंदिर श्री बडारण जी जयलाल मुंशी के रास्ते चांदपोल बाजार
81. मंदिर श्री माधोबिहारी जी स्टेशन रोड
82. मंदिर श्री महाप्रभु जी श्री पुरानी बस्ती चांदपोल
83. मंदिर श्री मंगलेश्वर जी शिवदासजी का रास्ता गणगौरी बाजार
84. मंदिर श्री मंशा माता जी आमेर घाटी
85. मंदिर श्री मोहनलाल जी ताडकेश्वर मंदिर के पास चौड़ा रास्ता
86. मंदिर श्री नृसिंह जी नमक की मण्डी किशनपोल बाजार
87. मंदिर श्री नृसिह जी बस स्टेण्ड घाटगेट
88. मंदिर श्री नृसिंह जी आमेर महल
89. मंदिर श्री नटवरलाल जी सिरह डयोढी बाजार
90. मंदिर श्री बलदाऊ जी सिरह डयोढी बाजार
91. मंदिर श्री नवल किशोर जी त्रिपोलिया
92. मंदिर श्री राधा दामोदर जी चौडा रास्ता
93. मंदिर श्री रघुनाथ जी एवं 14 अन्य मंदिर ठिकाना गलता
94. मंदिर श्री रघुनाथ जी देवदास की बगीची चांदपोल
95. मंदिर श्री रघुनाथ जी मोहन बाडी, गलता रोड़
96. मंदिर श्री रामचन्द्र जी चांद पोल
97. मंदिर श्री रामगोपाल जी पुरानी बस्ती चांदपोल
98. मंदिर श्री श्यामबिहारी दीनानाथ जी के रास्ते चांद पोल
99. मंदिर श्री श्याम सुन्दर जी जडियो का रास्ता चौडा रास्ता
100. मंदिर श्री सिरहे बिहारी जी रामगंज
101. मंदिर श्री बटुक भेरू जी सागर रोड
102. मंदिर श्री सीता वल्लभ जी जलेबी चौक सिरह डयोढी
103. मंदिर श्री बिरही माता जी व हनुमान जी
104. मंदिर श्री सीताराम जी हल्दियो का रास्ता
105. मंदिर श्री सीताराम जी दरीबा पान आमेर रोड
106. मंदिर श्री सीताराम जी घाटगेट
107. मंदिर श्री सीताराम जी बडा जलेबी चौक सिरह डयोढी
108. मंदिर श्री सीताराम जी जलेबी चौक सिरह डयोढी
109. मंदिर श्री सूरज जी गलता घाटी
110. मंदिर श्री चांपावती जोहरी बाजार
111. मंदिर श्री विजय गोविन्द गणगौरी बाजार
112. मंदिर श्री विजयवल्लभ जी श्रीजी मोरी त्रिपोलिया
113. मंदिर श्री भूतेश्वर जी सागर रोड
114. मंदिर श्री फतेहकुंजबिहारी जी घाट की गुणी
115. श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सोडाला
116. मंदिर श्री गोवर्धननाथ जी लाल जी सांड के रास्ते
117. मंदिर श्री जगतेश्वर जी हल्दियों का रास्ता जौहरी बाजार
118. श्री लक्ष्मीनारायण जी मंदिर हथरोई