लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। गोविंद देव जी मंदिर से सेन झांकी के प्रसाद 18 अप्रैल को वाराणसी के लिए जयपुर से रवाना होंगे। 19 को वाराणसी श्री गोविन्द मठ पहुंचेंगे
और 20 अप्रैल को प्रातः श्री मद्भागवत जी एवं कलश यात्रा के पश्चात कथा प्रारम्भ होगी। 26 अप्रैल को कथा का समापन होगा। 27 अप्रैल को प्रातः 5 बजे वाराणसी से रवाना होकर अयोध्या पहुंचेंगे, श्री राम लला के दर्शन कर पुनः जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडे ने बताया की कथा वाचन डॉक्टर प्रशांत शर्मा करेंगे। पांडे ने बताया कि आवागमन समयानुसार नाश्ता भोजन की व्यवस्था रहेगी एवं श्री गोविन्द मठ वाराणसी में कथा एवं आवास, भोजन व्यवस्था रहेगी। भक्तों को गंगा नदी में पवित्र स्नान , वाराणसी में काशी विश्वनाथ मन्दिर, दशमेश घाट, समणिकर्णिका घाट,सरनाथ धमक स्तुप,सरनाथ संग्रहालय, पंचगंगा घाट, दरभंगा घाट,अशोका पिलर, भारत माता मन्दिर, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, भारत कला भवन संग्रहालय, तुलसी मानस मन्दिर,काल भैरव मंदिर, श्री दुर्गा माता मन्दिर,संकट मोचन हनुमान मंदिर, मां अन्नपूर्णा मन्दिरों के दर्शन भी कराए जाएंगे। वापसी में 27 अप्रैल को अयोध्या में श्री राम लला के दर्शन कर जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।