लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सुनील शर्मा की रिपोर्ट
उदयपुर । खबर झीलों की नगरी उदयपुर से है जहां सिविल डिफेंस की टीम एक लड़के की डेड बॉडी को ढूंढ रही थी लेकिन जब सिविल डिफेंस की टीम ने झील में सर्च अभियान चलाया, तो देवालीछोर पर एक लड़की का शव मिल गया। शव को बाहर निकाल कर पुलिस थाना टीम के हवाले किया गया। अंबा माता थाना पुलिस अब लड़की के परिजनों का पता लगाएगी ,आखिरकार यह लड़की कब झील में गिरी या आत्महत्या करने के लिए किसी ने मजबूर किया या किसी ने उसको मार कर फेंका गया। तमाम बातों की जानकारी अब अंबा माता पुलिस लगाएगी।
18 घंटे पहले एक युवक ने लगाई थी झील में छलांग
मंगलवार शाम चलती बोट से एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी थी सिविल डिफेंस की टीम निरंतर 18 घंटे से उसे ढूंढ रही थी इसी दरमियान देवाली छोर पर एक लड़की का शव मिल गया, शव बाहर निकालकर पुलिस थाना अंबा माता को सुपुर्द किया । टीम में वाहन चालक सुरेश सालवी, बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया ,गोताखोर विजय नकवाल, विपुल चौधरी, मनोज ,जी सी भवानी शंकर मौजूद रहे।