Home education एमपीएस पब्लिक स्कूल, छापरी ने मनाया हेल्थ इज वेल्थ थीम पर धूमधाम...

एमपीएस पब्लिक स्कूल, छापरी ने मनाया हेल्थ इज वेल्थ थीम पर धूमधाम से सातवां स्थापना दिवस

0

लोक  टुडे न्यूज नेटवर्क

बच्चों ने कविता के माध्यम से दिया हेल्दी फूड खाने का संदेश, मुख्य आकर्षण का केंद्र फायरलेस कुकिंग रहा

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) महेश प्रगति संस्थान द्वारा संचालित एमपीएस पब्लिक स्कूल, छापरी में सातवां स्थापना दिवस हेल्थ इज वेल्थ थीम पर धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के ट्रस्टी लादूराम बांगड़, श्रीगोपाल राठी, अध्यक्ष केजी तोषनीवाल, मंत्री सुशील मरोटिया, कोषाध्यक्ष कंवरलाल पोरवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। संस्था की जूनियर विंग लिटिल सीड्स के बच्चों द्वारा स्वास्थवर्धक भोजन पर एक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें बच्चों ने भोजन और फलों के लाभ बताएं। सीनियर विंग के बच्चों ने कविता के माध्यम से हेल्दी फूड खाने का संदेश दिया। बच्चों ने चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमे कक्षा 10 की छात्रा पीहू सामरिया एवं कक्षा 8 का छात्र नक्ष सामरिया प्रथम रहे। हेल्दी फूड पर आधारित थीम में मुख्य आकर्षण का केंद्र फायरलेस कुकिंग रहा। साथ ही कक्षा 9 छात्रों द्वारा हेल्दी फूड एवं जंक फ़ूड पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 9 के छात्र अतुल सिंह एवं अभिषेक यादव प्रथम रहे। बच्चों ने नाटक और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से हेल्दी फूड खाने का संदेश दिया, जिसमे कक्षा 5 के विद्यार्थी प्रथम रहे। साथ ही सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें विद्यार्थियों एवं अभिभावको का भी सहयोग रहा। अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या रेखा लोहिया ने कहा कि जीवन की रेस में जीतने से पहले शरीर को दौड़ने लायक बनाइये।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version