Home education एमजीएसयू इतिहास विभाग द्वारा कालीबंगा भटनेर का शैक्षणिक भ्रमण

एमजीएसयू इतिहास विभाग द्वारा कालीबंगा भटनेर का शैक्षणिक भ्रमण

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उत्तर भारत के सबसे मज़बूत किलों में शामिल रहा है भटनेर डॉ. मेघना शर्मा
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। एमजीएसयू के इतिहास विभाग द्वारा विद्यार्थियों के व्यावहारिक जान में अभिवृद्धि करने हेतु उन्हें हनुमानगढ़ के भटनेर दुर्ग और कालीबंगा स्थित पुरातत्व संग्रहालय का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। इतिहास विभाग की प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि भटनेर किसी समय उत्तर भारत के सुदृढ़तम दुर्गों में से एक माना जाता था जिसके अवशेष देखकर आज भी उसके महत्व का पता चलता है। माना जाता है कि इस दुर्ग में ऐतिहासिक युद्धों के समय आपातकाल में राजे महाराजाओं के उपयोग हेतु एक गुप्त सुरंग थी जो दुर्ग से शुरू होकर भटिंडा में खुलती थी।

तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी कुलदीप सोनी ने दुर्ग संबंधी अपने अध्ययन साथियों के साथ बांटे। इससे पूर्व विश्वविद्यालय से विभाग प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने विश्वविद्यालय से बस को हरी झंडी दिखाई। कालीबंगा संग्रहालय में स्थित पुरातत्व महत्व की वस्तुओं को देखकर तत्कालीन सभ्यता में शिवलिंग की पूजा, विभिन्न आकारों के बाट बटखरों, औज़ारों, मनके, मटकों और काली चूड़ियों के अवशेषों के साथ विद्यार्थियों ने सिंधु घाटी सभ्यता का वर्तमान सभ्यता के साथ तुलनात्मक अध्ययन किया। संग्रहालय में स्थित एक कंकाल के माध्यम से विद्यार्थियों ने तत्कालीन समय के विभिन्न प्रकार के मृतक संस्कारों के बारे में जाना समझा।


भ्रमण कार्यक्रम में अतिथि शिक्षक जसप्रीत सिंह, यूजीसी फेलो रीना यादव के अलावा अब्दुल हक, मधुसूदन, आरती, अंकिता, शुभम, आदि सक्रिय योगदान के साथ शामिल रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version