लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
आमेर, जयपुर । हरियाणा के भाजपा प्रभारी और आमेर विधानसभा के पूर्व विधायक डॉक्टर सतीश पूनिया ने रविवार को आमेर के राजावास में ₹1.12 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक प्रशांत शर्मा भी साथ रहे। सतीश पूनिया ने पशु चिकित्सालय उपकेंद्र, राजावास का लोकार्पण किया। सामुदायिक भवन, राजावास, राजकीय विद्यालय, राजावास में दो कक्षा–कक्ष , राजकीय विद्यालय, राजावास में बास्केटबॉल खेल मैदान, राजकीय विद्यालय, राजारामपुरा में कक्षा–कक्ष और राजावास मुख्य गांव से यादवों की ढाणी सीसी तक सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस दौरान सतीश पूनिया और विधायक प्रशांत शर्मा का स्थानीय ग्रामीणों ने माला एवं साफा पहनकर स्वागत किया इस अवसर पर सतीश पूर्णिमा ने कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह आमेर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और सरकार से ज्यादा से ज्यादा विकास करने का प्रयास करेंगे।