Home crime कैफे संचालक सहित पांच को शांति भंग में गिरफ्तार

कैफे संचालक सहित पांच को शांति भंग में गिरफ्तार

0

 

पुलिस की कैफे पर करवाई, कैफे मे मिले कई लड़के लड़कियां
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
फतेहपुर शेखावाटी कस्बे के मंडावा बस स्टैंड स्थित पांडा कैफे पर सोमवार को कोतवाली पुलिस ने छापेमारी करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के कई युवक युवतियों को पकड़ा। कोतवाली थाना अधिकारी सुरेंद्र देगडा ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार कैफे और होटल पर आए दिन और रात्रि के समय बेवजह भारी संख्या में युवाओं के बैठने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने ऐसे कैफे और होटल के खिलाफ अभियान चलाया , जिसके तहत सोमवार को कस्बे के मंडावा बस स्टैंड पर पांडा कैफे  पर कार्रवाई की गई। जिसमें कई युवक और युवकों को पकड़ा गया जिसमें से 3 से 4 नाबालिक लड़कों को और लड़कियों को समझाइए इसके बाद छोड़ दिया गया।  तो वही कैफे संचालक  और चार अन्य को पुलिस ने शांति भंग में गिरफ्तार किया है।
कैफे संचालक सहित पांच को  गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों में समीर पुत्र हनीफ भाटी वार्ड नंबर 17 फतेहपुर। राहुल पुत्र सुरेश कुमार झुंझुनू। कपिल पुत्र श्यामलाल दांतरू फतेहपुर। निखिल पुत्र प्रकाश चंद्र बागड़ौदा फतेहपुर। मनमोहन सिंह पुत्र रतन सिंह बागड़ौदा फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version