Home latest भीलवाड़ा महोत्सव-2025, 7 से 9 फरवरी तक होगा आयोजन

भीलवाड़ा महोत्सव-2025, 7 से 9 फरवरी तक होगा आयोजन

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन

भीलवाड़ा। (विनोद सेन) भीलवाड़ा महोत्सव 7 से 9 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिला कलक्टर मेहता ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों तथा आयोजन समिति के सदस्यों से तैयारियों पर चर्चा की। मेहता ने बताया कि मेले के आयोजन को लेकर अलग-अलग कमेटियां बनाकर महोत्सव की तैयारियां की जायेगी। जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि भीलवाड़ा महोत्सव के साथ ही उद्योग एवं व्यापार मेला आयोजित किया जाएगा।

शोभा यात्रा, स्टार नाईट समेत होगी रंगारंग कार्यक्रम

भीलवाड़ा महोत्सव के दौरान शोभा यात्रा, फूड फेस्टिवल, लोक नृत्य, स्टार नाईट म्युजिक फेस्टिवल,  बुक फेयर, काईट फ्लाईंग, फ्लोरल शो, पेट शो, लोकल टेलेन्ट हंट – गायन, वादन, नृत्यन, मिमिकि, स्टेण्डअप कॉमेडी ,खेल प्रतियोगिताएं  जैसे कुश्ती, क्रिकेट एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।

होगी एडवेन्चर एक्टीविटीज

एडवेन्चर एक्टीविटीज जैसे हॉट एयर बलून, जिप लाईन, वॉल क्लाईम्बिंग व साईकिल रेस, आर्ट एग्जीबिशन आर्ट फेस्ट, इको वाक-इको वाच-बर्ड वाच, लोक रंग प्रतियोगिताएं, पेंटिंग, माण्डना, रंगोली, मेंहदी, खाना खजाना, साफा-मूंछ प्रतियोगिता, चेयर, मटकी, चम्मच दौड़, रस्साकस्सी एवं अन्य प्रतियोगिताएं भी होंगी।

इसके पश्चात हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि भीलवाड़ा महोत्सव-2025 को एक व्यापक और आकर्षक आयोजन बनाने के लिए, हम विभिन्न सांस्कृतिक, खेल और मनोरंजन गतिविधियों को इसमें शामिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version