Home latest भगवानपुरा ग्राम के खोखरो की ढाणी में पानी की समस्या

भगवानपुरा ग्राम के खोखरो की ढाणी में पानी की समस्या

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

मनीष कुमार पारीक
नावां सिटी

नावां शहर के निकट भगवानपुरा ग्राम के खोखरो की ढाणी में बीते 100 दिन से पानी की समस्या गहराई हुई है। ग्रामीणों ने स्थानीय पंप चालक रामनिवास ढाका पर मनमर्जी से सप्लाई करने और फर्जी कनेक्शन देने के आरोप लगाए हैं।

ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने SDM नावा को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि पंप चालक द्वारा अपने चहेतों को पानी पहुंचाने के लिए सही तरीके से वॉल खोलकर सप्लाई नहीं की जाती है। जब ग्रामीण इसका विरोध करते हैं तो पंप चालक गाली-गलौज करता है और धमकाकर भगा देता है।

फर्जी कनेक्शन के आरोप

ग्रामीणों ने पंप चालक पर रुपये लेकर अवैध फर्जी कनेक्शन करने के आरोप भी लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आसपास के कई घरों में पानी सुचारू आ रहा है, लेकिन खोखरो की ढाणी में आधे से ज्यादा घरों में पानी नहीं आ रहा है।

पंप चालक को बदलने की मांग

ग्रामीणों ने पंप चालक को बदलकर दूसरा पंप चालक नियुक्त करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार गर्मी से बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन पंप चालक अपनी हठधर्मिता के चलते ग्रामीणों को जल संकट का दंश दे रहा है।

SDM ने दिया आश्वासन

SDM नावा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि वे विभाग की टीम भेजकर समस्या का समाधान करेंगे। ग्रामीणों ने जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version