लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) । उपखंड क्षेत्र में शनिवार शाम से देर रात तक हुई बेमौसम बरसात से जहां वातावरण में सर्दी बढ़ने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ। वहीं बारिश से रबी की फसलों में काफी लाभ होने किसानों में खुशी देखी जा रही है ।शनिवार को सुबह से ही आकाश में बादलों की आवाजाही बनी होने एवं हल्का कोहरा छाने से सूर्यदेव के दर्शन नही हुए ।शाम करीब पांच बजे से आकाश में काली घटाएं छाने लगी कुछ ही देर में बरसात शुरू हो गई ।जो देर रात तक कमोबेश जारी रही ।इस बीच कई बार भारी गर्जना भी हुई ।बेमौसम बारिश से वातावरण में सर्दी एवं कोहरा बढ़ गया ।जिससे दृश्यता काफी कम हो गई ।किसानों के अनुसार बारिश से रबी की गेहूं, चने तथा सरसों की फसल में काफी लाभ होने की संभावना है ।साथ ही किसानों का फसलों की सिंचाई में भी खर्चे की बचत होगी ।