Home agriculture बारिश से सर्दी बढ़ी ,फसलों को लाभ

बारिश से सर्दी बढ़ी ,फसलों को लाभ

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) । उपखंड क्षेत्र में शनिवार शाम से देर रात तक हुई बेमौसम बरसात से जहां वातावरण में सर्दी बढ़ने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ। वहीं बारिश से रबी की फसलों में काफी लाभ होने किसानों में खुशी देखी जा रही है ।शनिवार को सुबह से ही आकाश में बादलों की आवाजाही बनी होने एवं हल्का कोहरा छाने से सूर्यदेव के दर्शन नही हुए ।शाम करीब पांच बजे से आकाश में काली घटाएं छाने लगी कुछ ही देर में बरसात शुरू हो गई ।जो देर रात तक कमोबेश जारी रही ।इस बीच कई बार भारी गर्जना भी हुई ।बेमौसम बारिश से वातावरण में सर्दी एवं कोहरा बढ़ गया ।जिससे दृश्यता काफी कम हो गई ।किसानों के अनुसार बारिश से रबी की गेहूं, चने तथा सरसों की फसल में काफी लाभ होने की संभावना है ।साथ ही किसानों का फसलों की सिंचाई में भी खर्चे की बचत होगी ।

Previous articleस्कूलों का किया औचक निरीक्षण
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version