लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
योगेश ऋषिका
सीकर। डॉ.किशोर सिंह पूर्व सरपंच प्रतिनिधि बानूड़ा व रोहित मिश्रा जिला मंत्री भाजपा युवा मोर्चा सीकर ने दीपक कुमावत मुख्य आगार प्रबंधक राजस्थान रोडवेज सीकर एवं अन्य अधिकारियो की मध्यस्थता मे मुलाकात कर ग्रामवासियो की इस सम्बन्ध मे पीड़ा व्यक्त की तो उन्होंने आस्वस्थ किया कि जल्द ही बानूड़ा ग्राम को वाया मंडावरा,खोरी, चोखा का बास, बिडोली, मांडोता बानूड़ा से गोठड़ा तगेलान, रूपगढ़ होते हुए दांतारामगढ़ तक रोडवेज बस शीघ्र ही चलाने का आश्वासन दिया इस आश्वासन पर ग्राम वासियों नाथूराम महरिया,गणपत सिंह , हरी प्रसाद , तेज सिंह ,बाबूलाल शर्मा, दिलीप सिंह ,अरुण शर्मा, सुनील शर्मा, महेश शर्मा,सागर भार्गव,पवन शर्मा, कमल शर्मा,दीपक शर्मा,प्रतिक वर्मा ने सीकर मुख्य प्रबंधक राजस्थान रोडवेज सीकर का आभार व्यक्त किया व खुशी जाहिर की।