लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवराजपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरदारपुरा की अध्यापिका ने विधार्थियों को ऊनी जर्सीया भेंट की ।
विद्यालय के शिक्षक सन्दीप कुमार जैन ने बताया कि सरदारपुरा विधालय में कार्यरत अध्यापिका मीनाक्षी कुमारी सोयल ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विधालय में अध्ययनरत कक्षा 1 से 5 के नामांकित 14 विधार्थियों को सर्दी के मौसम से बचने के लिए उनी जर्सियाँ एवम कुक कम हेल्पर को शॉल भेंट की ।जर्सीया पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे । इस अवसर पर विद्यालय के वोलियंटर्स रामभजन गुर्जर, अभिभावक रुकमादेवी ,कुक कम हेल्पर धोली देवी ,अध्यापिका के पति विनोद कुमार चावला एवम विधार्थी सहित अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद थे ।