लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
आयुष्मान आरोग्य शिविर में 320लोगों की जांच
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र के पलाई स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को आयोजित आयुष्मान आरोग्य शिविर में 320 लोगों की जांच कर उनका उपचार एवं निशुल्क परामर्श दिया गया । राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ भवानी सिंह मीणा ने बताया कि शिविर में 185 लोगों के ब्लड प्रेशर एवं शुगर एवं 10 लोगों का स्केनिंग कर टी बी की जांच की गई।5 लोगों के आयुष्मान कार्ड,8 आभा कार्ड बनाए जबकि 12 बच्चों एवं महिलाओं का टीकाकरण किया गया।उन्होंने बताया कि शिविर में मोबाइल फूड टेस्टिंग लेब से 16 फूड रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाए गए ।शिविर में डॉ सुनील कुमार सांवरिया ,दन्त चिकित्सक ओमप्रकाश मीणा ,नेत्र चिकित्सक निरंजन सेन,डॉ मोहित धाभाई, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ शैलेंद्र कुमार मेहरा,सी एच ओ विक्रम सिंह, मैना चौधरी, दिनेश नागर,मुकेश कुमार बैरवा,ए एन एम पूजा मेहरा सहित आशा कार्यकर्ता तथा अन्य कर्मचारी मौजूद थे ।