11सौ कलशों के साथ कुंड धाम पांचोता में श्री मद भागवत कथा का शुभारंभ

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
– नावां शहर- मनीष पारीक

कथावाचक विपिन बिहारी शरण जी(विजय भैया ) द्वारा किया जाएगा कथा का वाचन

नावां सिटी।  नावा उपखण्ड के ग्राम पांचोता में आज पांचोता बगीची से विधिवत श्रीमद भागवत कथा के आयोजन को लेकर विशाल कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान बगीची से पांचोता सरपंच ने श्रीमद भागवत कथा को सपत्नीक अपने सिर पर धारण कर गाजे बाजे के साथ 11 सो कलश धारण किये महिलाएं व राधाकृष्ण भगवान की सजीव झांकी के साथ साथ ऊंट,घोड़ी नृत्य करते हुए यात्रा का शुभारंभ हुआ। कथा वाचक विपिन बिहारी महाराजा को रथ में विराजमान कर कथा स्थल तक ले जाया गया। कलश यात्रा बगीची से रवाना होकर ग्राम के मुख्य मार्गो से होते हुए पहाड़ी पर स्थित कुंड धाम पहुची जहां जगह जगह यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा आज दोपहर से शाम 5 बजे तक होगी कथा वाचक विपिन बिहार जी महाराज के द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा। कथा समापन 13 जनवरी को हवन पूर्णाहुति व भंडारे के साथ किया जाएगा। कलश यात्रा में महिलाओं ने ग्रामीण परिवेश पहन कर धार्मिक कलश यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया। कुंड धाम से आसपास सहित लाखो लोगो की आस्था जुड़ी होने के कारण पांचोता के आसपास ग्रामीण क्षेत्रो से महिला पुरुष कलश यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा को सफल बनाने हेतु पांचोता ग्राम के ग्रामीणो ने दिनरात मेहनत कर व पहाड़ी पर स्थित पर्यटन स्थल कुंड धाम के मार्ग में श्रमदान का सहयोग प्रदान किया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here