Home latest 11 मई को जया किशोरी के आगमन “ड्रीम टू रियलिटी” आयोजन का...

11 मई को जया किशोरी के आगमन “ड्रीम टू रियलिटी” आयोजन का पोस्टर, बैनर विमोचित

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

जया किशोरी का उद्बोधन बीकानेर की युवा पीढ़ी के लिए होगा सौगात वीसी डॉ. मनोज दीक्षित 11 मई को जया किशोरी के आगमन “ड्रीम टू रियलिटी” आयोजन का पोस्टर, बैनर विमोचित 
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर । देश की प्रसिद्ध आध्यात्मिक व प्रेरक वक्ता जया किशोरी के 11 मई 2025 को एमजीएसयू ऑडिटोरियम में आयोजित होने जा रहे उद्बोधन कार्यक्रम “ड्रीम टू रियलिटी 2.0” का होटल लक्ष्मी निवास पैलेस में पोस्टर, बैनर, मल्टीमीडिया सहित प्रचार-प्रसार सामग्री का लोकार्पण किया गया। इस आयोजन को लेकर शहर में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।प्रचार विमोचन तथा सहयोगियों का आभार व्यक्त करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. मनोज दीक्षित ने बीकानेर की सांस्कृतिक विरासत को अनुपम बताते हुए “ड्रीम टू रियलिटी 2.0” कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और जया किशोरी के उद्बोधन को बीकानेर की युवा पीढ़ी के लिए एक सौगात बताया।

डॉ. दीक्षित ने रोटरी जैसे संगठनों से अपेक्षा जताई कि वे बीकानेर की पहचान को सुदृढ़ करने वाले कार्यक्रम भी सुनिश्चित करें। उन्होंने अपने कार्य अनुभव साझा करते हुए अयोध्या में आयोजित वैश्विक दीपोत्सव का उदाहरण भी प्रस्तुत किया।वरिष्ठ समाजसेवी शशि मोहन मूंदड़ा ने रोटरी इंटरनेशनल के वैश्विक सेवा कार्यों पर प्रकाश डालते हुए रोटरी बीकानेर परिवार पर भी विशेष विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संगठन बीकानेर की संस्कृति से मेल खाता है, जो ना केवल गंगा-जमना विचारधारा को पोषित करता है, बल्कि जीवन के हर पल को आनंद और उमंग के साथ जीने को प्रेरित करता है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे नाल थाना इंचार्ज विकास विश्नोई ने अपने अनुभव के आधार पर इस कार्यक्रम की महत्ता को सभी के सामने बखूबी स्पष्ट किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version