Home latest रीट परीक्षा में पास करवाने के नाम पर पैसे ठगने वाला गिरफ्तार

रीट परीक्षा में पास करवाने के नाम पर पैसे ठगने वाला गिरफ्तार

0

जोधपुर। जोधपुर में नीट की परीक्षा पास करवाने की एवज में लोगों को झांसा देकर ठगी करने के आरोपी को एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लोगों को रीट परीक्षा में नंबर बढ़वाने के नाम पर पैसे ठग रहा था। इस मामले की शिकायत मिलने पर एसओजी ने डिकोय ऑपरेशन करते हुए चिल्ड्रन बैंक के नोट का प्रयोग किया ओर पैसे लेते हुए उसे धर दबोचा। एसओजी के निरीक्षक जबर सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिल रही थी कि एक शख्स रीट की परीक्षा में नंबर बढ़वाने के नाम पर लोगों से पैसे ले रहा है। साथ ही उन्हें यह कह रहा है कि वह जितने प्रश्नों के उत्तर पता हो उनका जवाब दें और बाकी आंसर सीट खाली छोड़ दें वो नंबर बढ़वा देगा। जिस पर एसओजी ने जाल बिछाकर पूरे मामले का सत्यापन करवाया। साथ ही एसओजी की टीम ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें आरोपी पैसे मांगते हुए कैद हुआ है। वहीं एसओजी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मनोहर सिंह है , जिसने एसआई भर्ती सहित कई और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी कुछ लोगों से पैसे लिए हैं । फिलहाल एसओजी की टीम इस पूरे मामले में मनोहर सिंह से पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी तरफ मनोहर सिंह ने खुद को निर्दोष बताते हुए मीडिया कर्मियों से कहा कि उसने जो रुपये लिए है वे किसी से उधार मांग रहा था और उन्हें वापस लौटाना बताया। बहरहाल प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा शुरू होने से पहले एसओजी की इस बड़ी कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। इस कार्रवाई के दौरान एसओजी ने 50000 के बनावटी नोटों का सहारा लिया। इन पर चिल्ड्रन बैंक लिखा था और यह नोट जैसे ही मनोज सिंह ने अपने हाथ में लिए तो एसओजी की टीम ने उसे धर दबोचा और फिर शास्त्री नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version