Home latest पीसांगन के नुरियावास में एनीकट टूटा।

पीसांगन के नुरियावास में एनीकट टूटा।

0

हेलो टुडे न्यूज नेटवर्क

पीसांगन ,अजमेर।( ओमप्रकाश चौधरी )पखंड के नुरियावास में रात्रि को आनासागर स्कैॊ५प चैनल से तेज बहाव से बहकर आते पानी के कारण 45 वर्ष पुराना एनीकट टूट गया। पिछले सवा दो माह से एनीकट की चादर चल रही थीं जो अचानक रात्रि में टूट गई और एनीकट में भरा पानी तेज वेग से गोविंदगढ़ बांध की औऱ बह गया। नुरियावास निवासी समाजसेवी जयसिंह राठौड़ के मुताबिक नूरियावास में सागरमती नदी में स्थित एनिकट की चादर गत 2 अगस्त को चली थी और तब से एनिकट की चादर अनवरत चल रही थी।

लेकिन आनासागर स्कैप चैनल से तेज वेग से बहकर आते पानी की बदौलत रात्रि में एनिकट की चादर अचानक टूट गई और पानी तेज वेग से गोविंदगढ़ बांध की ओर चला गया। समाजसेवी जयसिंह राठौड़ ने बताया कि गनीमत रही कि एनिकट के रात्रि में टूटने के चलते नदी के कैचमेंट एरिया में मवेशी चराने वाले चरवाहे व खेतीबाड़ी संभालने के लिए खेतों में बहाव क्षेत्र से होकर गुजरने वाले किसान आदि घरों पर थे। जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version