धम्म उत्सव का आयोजन डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी प्रांगण में

0
- Advertisement -

11-12 जनवरी 2025 को धम्म उत्सव का आयोजन डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर  राजस्थान जयपुर प्रांगण में

जयपुर । बुद्ध धम्म के मानव कल्याणकारी मार्ग को धम्म के सम्यक मार्ग द्वारा जन जन तक पहुंचाने के लिए 11 और 12 जनवरी को झालाना डूंगरी स्थित डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी प्रांगण में धम्म उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस धम्म उत्सव में आर्थिक आज़ादी, समृद्धि एवं खुशहाली हेतु इस धम्म उत्सव में साहित्य की चौपाल सजेगी ,जिसमें साहित्यिक चर्चा,पुस्तकों का विमोचन, सामाजिक, कला एवं संस्कृति पर मेला लगेगा जिसमें देश विदेश विदेश से काफ़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।

धम्म उत्सव में बिजनेस जोन में सफल उद्यमियों की स्टॉल्स, होम डेकोर मोटिवेशनल स्पीच, धम्म देशना और लोक संस्कृति एवं महात्मा बुद्ध के जीवन पर झांकी लगेगी। उत्सव में आंगुतकों के लिए जलपान की नि: शुल्क व्यवस्था है। यह जानकारी धर्म उत्सव आयोजन समिति के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर म डॉ एम एल परिहार, कार्डीनेटर धम्म उत्सव आयोजन समिति एवं आयोजन समिति  दी ।

- Advertisement -
Previous articleमोही में वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर, धोइंदा में 85 वाहन चालकों की हुई नेत्र जांच
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here