Home latest रीट में नकल का प्रयास करते 5 गिरफ्तार, चप्पल में लगवाये थे...

रीट में नकल का प्रयास करते 5 गिरफ्तार, चप्पल में लगवाये थे ब्लुटूथ

0

बीकानेर को कोचिंग संचाल तुलसील राम गिरफ्तार

प्रयोगशाला सहायक भी गिरफ्तार

बीकानेर। रीट परीक्षा में नकल को रोकने के लिए पुलिस विभाग,एसओजी सहित अन्य जांच एजेंसिया लगातार कार्रवाई करती नजर आ रही है। लेकिन परीक्षा में नकल करने वाले भी पीछे नहीं है। बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चप्पल के जरिए नकल करवाने की कोशिश करने वाले गिरोह को धरदबोचा है। जिला स्पेशल टीम और गंगाशहर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 लोग को हिरासत में लिया है। जो चप्पल के सहारे नकल करवाने की जुगत में थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए 5 लोगों की पहचान हो गई है। आरोपी राजलदेसर निवासी मदन लाल और गोपाल कृष्ण, भादला नोखा निवासी त्रिलोक पंचारिया, रामपुरा राजलदेसर निवासी ओमप्रकाश और लोहा रतनगढ़ निवासी किरण देवी के रूप में हुई है। त्रिलोक पंचारिया पांचू स्थित सरकारी स्कूल में प्रयोगशाला सहायक के पद पर कार्यरत है। वहीं इस नकल गिरोह का सरगना तुलसीराम कालेर बताया जा रहा है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तुलसीराम नाम का यह शख्स बीकानेर में कोचिंग सेन्टर संचालित करता है। यह शख्स नकल करवाने के जुर्म पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। स्थानीय इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई गंगाशहर स्थित नए बस स्टेण्ड के पास में की गई। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version