Home latest मकराना लोक अदालत में 235 प्रकरणों का निस्तारण

मकराना लोक अदालत में 235 प्रकरणों का निस्तारण

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

मकराना। (अब्दूल सलाम गैसावत) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देश पर मकराना तालुका विधिक सेवा समिति वर्ष 2024 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान 235 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिनमें दोनों बैंचों द्वारा न्यायालय में लंबित कुल 1024 प्रकरणों में से 148 प्रकरणों का निस्तारण राजीनामा के माध्यम से किया गया। तालुका मुख्यालय पर प्रकरणों की सुनवाई हेतु दो बैचों का गठन किया गया था। जिसमें बैंच संख्या 1 में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश आशा चौधरी व बैंच सदस्य पेनल अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी व बैंच संख्या 2 में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनल पारिख व पेनल अधिवक्ता गिरधारी जोशी एवं राजस्व मामलों के लिए गठित अतिरिक्त बेंच जिसके अध्यक्ष आशा चौधरी एवं उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह बेनीवाल उपखंड अधिकारी शामिल रहे। लोक अदालत में सभी प्रकृति के प्रकरणो में समझाइश कर अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण किए जाने का प्रयास किया गया। इस दौरान बारसंघ अध्यक्ष सगीर अहमद, देवीसिंह बीका, बलजीत सिंह चौधरी, एवीवीएनएल के दिनेश कुमार सोनी, अबरार अहमद, रामनिवास चौधरी राजूराम चौधरी आदि मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version