भाजपा सरकार के एक वर्ष सफलता से पूर्ण होने पर अन्नकूट प्रसादी कार्यक्रम,
भाजपा नेता एवं मां चामुण्डा सेवा समिति अध्यक्ष राजकुमार पंडा ने रखा आयोजन
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
इकलेश शर्मा
खेड़ली, अलवर। खेड़ली कस्बे के गांधी पार्क के समीप मां चामुण्डा सेवा समिति अध्यक्ष एवं भाजपा नेता राजकुमार पंडा के नेतृत्व में भजनलाल शर्मा सरकार के एक साल सफलतापूर्वक होने की खुशी में अन्नकूट प्रसादी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अन्नकूट प्रसादी वितरण कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की तथा इस मौके पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित कस्बे की महिलाओं एवं बच्चों लोगों ने अन्नकूट प्रसादी ग्रहण करने के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को शुभकामनाएं दी। उपस्थित गणमान्य लोगों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता राजकुमार पंडा का माला साफ़ा पहनाकर सम्मान किया।
इस कार्यक्रम में मां चामुण्डा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रसादी वितरण में दिल मन से सहयोग किया।