Home latest निजी अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप,...

निजी अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप, धरना जारी

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
कोटपूतली। (महेश सैनी) बीडीएम जिला अस्पताल में मोचड़ी में मृतक सरिता देवी का शव मोचड़ी में रखवाया के बाद हंगामा हो गया। जब पुलिस की गाड़ी के साथ एक एंबुलेंस महिला की डेड बॉडी लेकर अस्पताल की मोर्चरी पहुंची। महिला के परिजन और ग्रामीण पहले से मोर्चरी के बाहर मौजूद थे और उन्होंने मृत महिला का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। परिजन अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए और दोषी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।
मृतक महिला के पति दिलीप सिंह ने बताया कि दो बच्चे है एक बच्चा एक बच्ची है खेड़ा श्यामपुरा के परिजनों का आरोप है कि महिला का एक निजी श्याम हॉस्पिटल अस्पताल में ऑपरेशन कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उसकी मृत्यु हो गई। आरोप है कि डॉक्टरों ने महिला की मौत हो जाने के बावजूद ऑक्सीजन मास्क लगाकर उसे दूसरी अस्पताल रेफर कर दिया।
सूचना मिलने पर कोटपूतली एसडीएम बृजेश चौधरी और सीएमएचओ आशीष सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे और परिजनों को मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक परिजन धरने पर बैठे हुए थे और उनकी मांग है कि दोषी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए तथा अस्पताल का लाइसेंस रद्द किया जाए। सूचना पर बानसूर विधायक देवी सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। प्रशासन की ओर से मामले की जांच का आश्वासन दिए जाने के बावजूद परिजन धरना प्रदर्शन कर रहे थे।

Previous articleसमदड़ी ओबीसी मोर्चा ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात
Next article6 छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version