Home latest कार्यकर्ता संगठन की रीढ, बूथ को यूथ से जोड़ें

कार्यकर्ता संगठन की रीढ, बूथ को यूथ से जोड़ें

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) । जिला प्रभारी व ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि कार्यकर्ता ही भाजपा संगठन की रीढ़ है ।कार्यकर्ताओं की मेहनत ही संगठन को चुनावी सफलता दिलवाती है।उन्होंने कहा कि उप चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को कमर कस लेनी चाहिए।जिला प्रभारी व ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने यह बात ककोड ग्राम में भाजपा ककोड मंडल के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहे।इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ प्रभारी अपने अपने बूथ को यूथ से जोड कर भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए मतदाताओं के बीच जाकर उनकी सार्वजनिक समस्याओं के निस्तारण के लिए मदद करे।भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत मेहता ने केंद्र और राज्य सरकार की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से आम जन को लाभान्वित कराने के लिए कार्यकर्ताओं को समर्पण की भावना से कार्य करने का आव्हान किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र चौधरी जिला महामंत्री शैलेंद्र जैन ,मंडल अध्यक्ष ककोड महावीर गुर्जर ,भाजपा पदाधिकारी राकेश बढ़ाया , कैलाश चौधरी ककोड सरपंच रामबिलास गुर्जर ,सूंथडा सरपंच सांवर मल गुर्जर, ककोड मंडल महामंत्री रामदयाल जांगिड़ ने बैठक को संबोधित किया । इससे पूर्व उर्जा मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया तथा ककोड मंडल कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री सहित अतिथियों को दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत किया । इस दौरान आसपास के गांव से आए संगठन के कई कार्यकर्ता, पदाधिकारी व प्रबुद्ध जन उपस्थित थे ।

जनसुनवाई में सुनी समस्याएं

जिला प्रभारी व ऊर्जा मंत्री नागर ने इस दौरान जन समस्याएं सुनते हुए उनका मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को मौके पर दिए।जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने विघुत समस्याओं को बताते हुए उनके निस्तारण के लिए ज्ञापन दिया। जिसके दौरान विघुत ट्रांसफार्मर, अघोषित विद्युत कटौती ,विद्युत कनेक्शन ,पोल लगाने सहित अन्य विद्युत समस्याओं को लेकर आपत्तियां जताई। जिस पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता खेमराज मीणा व सहायक अभियंता उनियारा बृजराज मीणा को बैठक स्थल पर बुलाकर समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए जनसुनवाई के दौरान प्रोटोकॉल के तहत पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद बनेठा थाना अधिकारी राम गिलास गुर्जर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता टोंक खेमराज मीणा सहायक अभियंता उनियारा बृजराज मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version