करौली के मासलपुर से बडी खबर।
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
मासलपुर, करौली। (नवीन शर्मा) मासलपुर के भोजपुर इलाके के जंगल में पति – पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान विकास और दीक्षा किरावली सांथा गांव आगरा के रुप में हुई है। लोगोे की सूचना पर पुलिस ने दोनों के शव कार से जब्त किए है। करौली के पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया की थानाधिकारी नीरज कुमार शर्मा घटना स्थल पर पहुंच गए थे। वे मृतकों के परिजनों से बात कर इस पुरे मामले की जांच करेंगे। जांच के बाद ही पता लगेगा की हत्या मासलपुर के जंगलों में की गई थी या कहीं ओर हत्या करके कार यहां छोड़कर भाग गए।
कार में मिले गोली के खाली खोखे
पुलिस के अनुसार पति- पत्नी दोनों कैला मैया के दर्शनों के लिए निकले थे। मासलपुर के जंगलों में किन लोगों ने इनकी गोली मारकर हत्या की है ये तो पुलिस जांच के बाद ही पता लग सकेगा।