लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नवीन शर्मा की रिपोर्ट
हिंडौन सिटी,करौली । हिंडौन सिटी एमपीएस स्कूल के पास, न्यू ज्योति नगर में आज दोपहर लगभग 12:30 बजे विनोद सिंघल पुत्र ओम प्रकाश महू वालों के मकान में चोरों ने दिनदहाड़े घुसकर चोरी की।
चोरी के समय घर पर मौजूद विनोद सिंघल की धर्मपत्नी नेहा सिंघल मौजूद थी जिसको चोरों ने टॉयलेट में ताला लगाकर बंद कर दिया और बेडरूम में रखें तक़रीबन 3 लख रुपए नगदी और जेवरात तीन अंगूठी, कड़े और झुमकियां चोरी कर ले गए। नेहा सिंघल के चिल्लाने पर पड़ोसियों ने आकर दरवाजा खोला।
चोरी की घटना की रिपोर्ट नई मंडी थाने में दर्ज कर दी गई। मौके पर नहीं मंडी थाना से एसआई बनेसिंह मय जाप्ता पहुंचे और घटना का जायजा लिया।