लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
पुलिस के खिलाफ रोष
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
पुलिस की नाकामी के चलते बीती रात चोरों ने कस्बे के तीन मंदिरों को निशाना बनाकर लाखों रुपए मूल्य के भगवान के छत्र आदि चोरी कर ले गए ।जिससे आम नागरिकों में पुलिस के प्रति भारी रोष व्याप्त हो गया ।जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को चोरों ने गढ़ रोड़ स्थित श्री चारभुजानाथ ,गढ़ के सामने स्थित श्री जगतशिरोमणि तथा खातोली गेट के पास बाई जी के मंदिर में चोरी की ।चारभुजानाथ मंदिर में चोरों ने गर्भगृह के दरवाजे का कुंडा तोड़कर भगवान के पांच चांदी के छत्र जन आस्था के केंद्र गढ़ रोड स्थित चारभुजा नाथ मंदिर सहित जगत शिरोमणि व बाई जी मंदिर में शुक्रवार रात्रि को चोरों ने जमकर धमा चौकड़ी मचाई। चारभुजा नाथ मंदिर में चोरों ने मुख्य दरवाजे के कुंड को तोड़कर गर्भ में प्रवेश कर ठाकुर जी के ऊपर लगे चांदी के पांच छत्र, चादी की बांसुरी, ठाकुर जी की चांदी की पायजेब चुराई। साथ ही जगत शिरोमणि मंदिर व बाई जी मंदिर से बांसुरी एवं अन्य सामान चोरी कर लिया । चारभुजा नाथ मंदिर में चोरी का पता सुबह ठाकुर जी की सेवा करने वाले पंडित ओमप्रकाश शर्मा को लगा जब उन्होंने मंदिर के मुख्य द्वार का कुंदा टूटा मिला साथ ही मंदिर में से चांदी के छत्र व पायजेब गयब मिली। जिसकी सूचना समिति पदाधिकारी व पुलिस प्रशासन को दी मंदिरों में चोरी होने की खबर फैलने के साथ ही लोगों में आक्रोश फैल गया । लोगों ने रैली निकालकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए रैली निकाल थाने के बाहर धरना दिया। दो घंटे के धरने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह भाटी ने प्रतिनिधि मंडल से बात कर सोमवार तक चोरी का खुलासा कर दिए जाने का आश्वासन दिया।
*जन आस्था को पहुंची टेस,फैला आक्रोश-*
कस्बे के चारभुजा नाथ मंदिर सहित तीन मंदिरों में चोरी की सूचना के साथ ही जनमानस में आक्रोश फैल गया लोग बड़ी तादाद में चारभुजानाथ मंदिर केबाहर एकत्रित हो गए। तथा जुलूस के साथ प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए थाने के बाहर पहुंच धरना दिया। इधर चोरी की सूचना के साथ ही कस्बे का बाजार बंद हो गया। व्यापारीयों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर रैली में भाग लिया।
*तिजोरी से बच गए मुकुट के साथ अन्य जेवरात-*
दो वर्ष पूर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष हेमराज मंगल द्वारा दो टन की आधुनिक तिजोरी चारभुजा नाथ मंदिर समिति को भेंट की गई थी। रात्री को ठाकुर जी के मुकुट सहित अन्य जेवरात तिजोरी में रखें होने एवं तिजोरी का ताला नहीं खुलने से लाखों के अन्य जेवरात बच गए।
शहर में लगातार हो रही चोरियों से आमजन का पुलिस प्रशासन पर से लोगों का विश्वास उठ गया है। लगातार दो-तीन महीने से हो रही चोरियों का पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक खुलासा नहीं होने से लोगों में आक्रोश है।सुबह साढ़े दस से दोपहर साढ़े 12 बजे तक दो घंटे धरना प्रदर्शन करने परअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजेंन्द्र सिंह भाटी उनियारा में मंदिरों में हुई चोरी की वारदात के बाद धरना स्थल पहुंचे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाटी ने थाने पर कर रहे शहरसियों व व्यापारियों की और से धरना प्रदर्शन करने वालों से काफ़ी समझाइस करने की तब जाकर मामला शांत हुआ । थाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजेंन्द्र सिंह भाटी से प्रतिनिधि मंडल ने बातचीत की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर शहर हुई चोरियों का खुलासा कर दिया जाएगा। आश्वासन के बाद व्यापारियों व शहर वासियों ने धरना प्रदर्शन बंद अपने प्रतिष्ठान खोले ।उल्लेखनीय होगा पिछले 2 ,3 महीने में शहर सहित थाना क्षेत्र में कई चोरियां हो चुकी हैं ।जिनका खुलासा आजतक नही हो पाया है ।जिससे आम लोग असुरक्षित महसूस करने लगे हैं ।