Home crime भीलवाडा पुलिस ने ट्रैक्टर चोर गिरोह के 3 शातिरों को  गिरफ्तार किया 

भीलवाडा पुलिस ने ट्रैक्टर चोर गिरोह के 3 शातिरों को  गिरफ्तार किया 

0

भीलवाड़ा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों गिरफ्तार किया गया और चोरी की वारदात तक खुल सकते हैं । पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारशुदा मुलजिमानो द्वारा अब तक अन्य जिलो की वारदातेे करना भी स्वीकार किया। ट्रैक्टर चोरो से एक सोनालिका ट्रैक्टर व दो ट्रोली वाली कम्प्रेशर मशीने  बरामद की है ।

धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा के निर्देशन में  रोशन पटेल आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहाडा व  रविन्द्र प्रताप आरपीएस वृताधिकारी, गंगापुर के सुपरविजन में टीम गठित कर थाना क्षेत्र व आस-पास के क्षेत्रो से लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु श्री सुरजीत ठोलिया पु.नि. थानाधिकारी गंगापुर के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा कार्यवाही की गयी।
घटना  03.अगस्त.2024 को प्रार्थी  महेन्द्र पिता पारसमल सुराणा निवासी सहाडा थाना गंगापुर जिला भीलवाडा ने रिपोर्ट पेश कि सांगास चौराहे के पास महेन्द्र पारस होटल से प्रार्थी का ट्रैक्टर जिसके रजिस्ट्रेशन नम्बर  सोनालिका कम्पनी का जिससे दिनांक 24.जुलाई.2024 को रात्रि में अज्ञात चोरो द्धारा चुरा के कर ले गये। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 265/24 धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
टीम द्वारा किये गये प्रयास:- टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास व संम्भावित रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज लिये जाकर तकनीकी विधि द्वारा व परम्परागत पुलिसिंग मुखबीर द्वारा आसुचना सकंलन कर व पूर्व में चालानशुदा अपराधियो से पुछताछ की जाकर घटनाकारित करने वाले कुल तीन अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया।आरोपी है भैरूलाल पुत्र सुखदेव उम्र 35 साल निवासी सिरडियास थाना माण्डल,बबलू पुत्र हगामीदास उम्र 26 साल निवासी कानपुरा थाना शंभुगढ और भरत पुत्र नाथुदास वैष्णव उम्र 20 साल निवासी चन्द्रशेखर आजाद नगर थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version