Home Chhattisgarh फैक्ट्री में लगी भीषण आग दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर

फैक्ट्री में लगी भीषण आग दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर

0

भिलाई, छत्तीसगढ़। (अनुपम अवस्थी ब्यूरो चीफ ) भिलाई से बड़ी खबर सामने आई है जहां भिलाई के इंडस्ट्रियल एरिया में शिवम हाईटेक कंपनी में भीषण आग लग गई । फैक्ट्री में रखें टाइटेनियम धातु में भीषण आग लगने के कारण आसपास के इलाकों में भी अपरा तफरी मच गई है। आपको बता दे जामूल के इंडस्ट्रियल एरिया में शिवम हाईटेक फैक्ट्री में टाइटेनियम धातु से संबंधित सामग्री को विदेश से इंपोर्ट कर भिलाई स्टील प्लांट को सप्लाई करती है । तो वही आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से फैक्ट्री को करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका है । क्योंकि जितना भी टाइटेनियम था सब विदेश से इंपोर्ट किया गया था। आग लगते ही तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई । जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम के 12 से ज्यादा जवान मौके पर पहुंचे, तो वही एसडीआरएफ के कमांडेंट नागेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने के लिए दिशा निर्देश देते दिखाई दिए ।फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद है, तो वही जामुल थाने की टीम भी मौके पर पहुंची थी, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।


.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version