चाकसू में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

-विद्यार्थियों और बाल वाहिनियों के चालकों में ट्रैफिक नियमों की दी जानकारी
-परिवार और पड़ोसियों को जागरूक करने का किया आह्वान
-राज्य के सड़क परिवहन को सुगम, सरल एवं सुरक्षित संचालन के लिए विभिन्न जागरूकता और समझाइश कार्यक्रम किए जा रहे

चाकसू। (सत्यनारायण चांदा) राजस्थान पुलिस की और से 1 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। और वहीं इस अवसर पर विभिन्न जागरूकता और समझाइश कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को चाकसू के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में परिवहन विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया और वहीं कस्बे स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित ‘अतुल्य जीवन परवाह अभियान’ के तहत विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई और चाकसू परिवहन अधिकारी तनसुख टांक ने बताया कि 60% सड़क दुर्घटनाएं तेज गति और लापरवाही के कारण होती हैं। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के मुख्य बिंदुओं, स्कूल बस सेफ्टी और चालन संबंधी नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई और वही परिवहन अधिकारी टांक ने कहा कि थोड़ी सी सावधानी से सड़क हादसों को रोका जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने परिवार और पड़ोसियों को भी इन नियमों के बारे में जागरूक करें‌ और बताया कि राज्य के सड़क परिवहन को सुगम, सरल एवं सुरक्षित संचालन के लिए जनवरी महीने में सड़क सुरक्षा माह आयोजित किया जा रहा है। विद्यार्थियों और बाल वाहिनियों के चालकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य इस अवसर पर यातायात नियमों की जानकारी वाली परिवहन पुस्तिका का भी वितरण किया गया और इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए स्कूल के समस्त विद्यार्थी बाल वाहिनी के चालक सहित स्कूल स्टाफ की पूरी टीम एवं यातायात प्रबंधन से जुड़े पुलिस अधिकारी भी साथ में मौजूद रहें हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here