पण्डेर पुलिस ने ट्रक से 30 लाख रुपए की अवैध शराब सहित दो को गिरफ्तार किया

0
- Advertisement -

 

अलग अलग ब्राण्ड के कुल 229 कार्टुन सहित ट्रक जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क   विनोद सेन
जयपुर/भीलवाड़ा । जिले की पण्डेर थाना पुलिस ने बुधवार रात नाकाबंदी में वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब के 239 कार्टन जप्त कर आरोपी सारूक पुत्र सहिद खान निवासी अजिजाबाद थाना पलवल हरियाणा एवं मोहमद शोकिन पुत्र असगर खान (25) निवासी सुदाका थाना नूह हरियाणा को गिरफ्तार किया है, जब्त की गई शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपए है।

एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई व आपराधिक गतिविधियो पर प्रभावी कार्रवाई के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस पर एएसपी राजेश कुमार आर्य व सीओ नरेन्द्र कुमार पारीक के सुपरविजन मे बुधवार रात एसएचओ पण्डेर कमलेश कुमार मय टीम द्वारा थाने के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान जहाजपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक को ईशारा कर रोका गया। चालक ने अपना नाम सारूक व खलासी ने मोहमद शोकिन बताया। इस कार्रवाई में थाना पण्डेर से एसएचओ कमलेश, कांस्टेबल हेम सिंह, गोविन्द व सीताराम शामिल थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here