सरकार के फैसलों से जनता नाराज ,सदन में मांगेंगे जवाब -पायलट

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

जयपुर।  कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट  ने आज सुबह अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए इस कहा कि सरकार को एक साल हो गया जो निर्णय सरकार ने लिए उनसे जनता में आक्रोश है। पिछली बार जो जिले बने प्रदेश में सरकार ने उन जिलों को निरस्त किया है उससे भी जनता में काफी आक्रोश है। हम सरकार से सदन के अन्दर जवाब मांगेगे। इन सभी मुद्दों पर सरकार से जबाब मांगेगे जनता के मुद्दों को हम मजबूती से उठाएंगे । यह सरकार पूरी तरह कन्फ्यूज है सरकार के मंत्री बोलते हैं। भर्ती कैंसिल कराएंगे। सरकार बोलती है कैंसिल नहीं कर सकते। सरकार के अन्दर जो गतिरोध है उसका परिणाम जनता को भुगतना पड रहा है। एक स्पष्ट नीति होनी चाहिए। कितने महीने हो गए इसको लटकाते हुए। चाह SI भर्ती की बात हो अन्य परीक्षाओं की बात हो उसमे अनिश्चिता और अनिर्णय की जो स्थिति है उससे जनता में एक कन्फ्यूजन पैदा होता है। सरकार में बहुत सारे पावर सेंटर बन चूके है। मंत्री कुछ बोलता है सरकार कुछ बोलती है और इनके बिच में जनता पीस रही हैं। राज्य सरकार को अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here