किशनगढ़ रेनवाल। (नवीन कुमावत, वरिष्ठ संवाददाता लोक टुडे न्यूज नेटवर्क)
स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन को लेकर आ रही परेशानियों को लेकर ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति किशनगढ़ रेनवाल के जिला प्रतिनिधि रणजीत सिंह भाटी ने विकास अधिकारी एवं अति. विकास अधिकारी सूरजमल सांवरिया को पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर के नाम ज्ञापन सौंपा है।
जिला प्रतिनिधि रणजीत सिंह भाटी ने ज्ञापन में बताया कि स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन में स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं होने से परेशानी हो रही है। योजना को लेकर कार्मिकों को समुचित प्रशिक्षण नहीं दिया गया। ऐसे में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। भाटी ने बताया कि पंचायत प्रशासन के पास आबादी भूमि को लेकर रिकॉर्ड नहीं है। राजस्व विभाग की गफलत व उदासीनता के कारण बड़ी संख्या में आबादी भूमि के खसरा नंबर चिन्हित नहीं किए जाने सहित विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन देने वाला में मंत्री रोहिताश वर्मा, कैलाश शर्मा ,विक्रम सिंह चौहान, राहुल ढढरवाल, बलवीर सिंह, रवि मीणा, खेमराज मीणा, बबीता गुप्ता आदि शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.