— सेवानिवृत्त अध्यापक प्रतिदिन 2 घंटे देंगे सेवा

किशनगढ़ रेनवाल। (नवीन कुमावत, वरिष्ठ संवाददाता, लोक टुडे न्यूज नेटवर्क )। रेनवाल नगरपालिका क्षेत्र की लुहार बस्ती में पूर्व वरिष्ठ पार्षद स्वर्गीय गायत्री देवी खटनावलिया की स्मृति में बाल संस्कार केंद्र खोला गया है।इस बाल संस्कार केंद्र में उपेक्षित और वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। जो बच्चे किसी भी कारण से स्कूलों में शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं, उन बच्चों को उन्ही की बस्तियों में शिक्षा दी जाएगी। इससे पहले कृष्ण गोपाल भोले महाराज के द्वारा बाल संस्कार केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इसके बाद उपेक्षित और वंचित वर्ग के बच्चों को तिलक लगाकर बाल संस्कार केंद्र में स्वागत किया गया।
गौरतलब है कि सेवानिवृत्त अध्यापक रामनिवास ने अपनी धर्मपत्नी पूर्व पार्षद स्वर्गीय गायत्री की स्मृति में बाल संस्कार केंद्र खोला है। खटनावलिया परिवार और सेवानिवृत्त अध्यापकों द्वारा प्रतिदिन दो घंटे यहां सेवाएं दी जाएगी।
इस मौके पर समाजसेवी डॉक्टर मुकेश शर्मा, पूर्व अंबेडकर सेवा संस्थान अध्यक्ष भगत सिंह खांडेकर, ओमप्रकाश, पीयूष खटनावलिया, युवराज, बलराम बोकोलिया, सोहनलाल कुमावत, मोहनलाल कुमावत, शंकर लाल कुमावत, बिमला बोकोलियां, ममता देवी, सुमन देवी, रोशन लाल वाल्मीकि, आनंदीलाल कुमावत, रामनारायण अड़ावणिया ,पूरणमल कुमावत, गोपाल लाल जेठीवाल, मदनलाल बड़ीवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.