यूपी के नतीजे तय करेंगे वसुंधरा राजे का भविष्य

0
- Advertisement -

योगी की जीत तय करेगा वसुंधरा का भविष्य

योगी को पूर्ण बहुमत मिला तो वसुंधरा को नहीं मिलेगी कमाऩ?

जोड़तोड़ में वसुंधरा राजे को मिलेगी खुली छूट

यूपी में योगी पर फंसने लगा पेच, सपा ने छुडाए पसीने
जयपुर। उत्तर प्रदेश में होने  विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री योगी की सफलता और असलफता राजस्थान में भी चुनावी भविष्य तय करेंगे। आप सोच रहे होंगे राजस्थान की राजनीति से यूपी की राजनीति से क्या लेना- देना। वहां की और यहां की राजनीति अलग- अलग धूरी पर निर्भर है। लेकिन ये 100 टका सही है कि राजस्थान  में बीजेपी की राजनीति पर इस बार बीजेपी के चुनावों का सीधा असर पड़ेगा। बताया जा रहा है कि यदि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार फिर से सत्ता में आएगी तो बीजेपी एकदम  से बीजेपी अभी से ज्यादा पावरफूल होकर उभरेगी।  बीजेपी के मौजूदा नेता फिर ज्यादा मनमर्जी चलाएंगे। जिस तरह से राजस्थान की राजनीति में वसुंधरा राजे को बिल्कुल हासिए पर खड़ा कर रखा है। उसी तरह जो भी नेता पीएम मोदी जी के समकक्ष  थे सबको ठंड में लगा रखा है। जिनको बीजेपी शासित प्रदेेशों की कमान सौंप रखी है वे सब ऐसे नाम है जिनके नाम कभी सुने नहीं होंगे। यानी उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में कई साल लग सकते है। लेकिन युूपी में एक मात्र योगी आदित्यनाथ ही एक ऐसा चेहरा है जिसे नरेंद्र मोदी का विकल्प समझा जाने लगा है। लेकिन यदि कहीं न कहीं सोफिकेटेड चेहरे की बात की जाए तो उसमें वसुंधरा राजे  की भी राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान है। इसलिए राजस्थान के चुनावों का परिणाम बहुत कुछ यूपी चुनावों पर ही निर्भर करेगा। यूपी चुनावों में यदि पूर्ण बहुमत से बीजेपी फिर से सरकार बनाती है तो फिर योगी ही मुख्यमंत्री बनेंगे। लेकिन जिस तरह से समाजवादी पार्टी वहां ग्रोथ कर रही है और कुछ गड़बड़झाला होता है तो फिर वहां कुछ भी हो सकता है। लेकिन इसकी संभावना न के बराबर है।

मोदी जी को लगता है योगी / राजे से डर!

यानी यूपी में योगी का फिर से मुख्यमंत्री बनना तय है। ऐसी स्थिति में बीजेपी फिर राजस्थान में पीएम मोदी के नाम से ही चुनाव लड़ेगी और सौ से ज्यादा सीटें जीतने पर यहां किसी को भी मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा । लेकिन वसुंधरा राजे को नहीं बनने दिया जाएगा। क्योंकि वह मोदी जी की राह में योगी के बाद दूसरा बड़ा चेहरा होगी। ऐसे में यदि यूपी में योगी जी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता है और जोड़- तोड़ से सरकार बनाते है तो फिर राजस्थान में बीेजेपी वसुंधरा राजे को ही आगे करके चुनाव लड़ाएगी। क्योंकि बीजेपी को खुद के घटते ग्राफ का अहसास हो जाएगा। इसलिए माना जा रहा है कि राजस्थान में बीजेेपी और खास तौर पर वसुंधरा राजे का भविष्य युूपी के चुनावों पर निर्भर करता है। बीजेपी के छत्रपों को भी ये बात साफ समझ आने लगी है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here