लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर की सदर सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद भी चुनाव लड़ेंगे। चंद्रशेखर आजाद ने कहा सीएम योगी को रोकने के लिए उनका चुनाव लड़ना जरूरी है । इसीलिए उन्होंने सीएम के सामने चुनाव लड़ने का निर्णय किया है । यूपी के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश की जनता परेशान है। उन्होंने निर्दोष लोगों को प्रताड़ित किया है लोगों की जातियां देखकर प्रताड़ित किया है। चंद्रशेखर गोरखपुर गए थे और उन्होंने कहा कि गोरखपुर से ही सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। हालांकि पार्टी से किसी भी राजनीतिक दल ने कोई समझौता नहीं किया है और वह 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात भी कही है।
ग्रेटर नोएडा में जेवर विधानसभा सीट से आरएलडी के उम्मीदवा उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना मैदान से पीछे हट गए हालांकि उन्होंने बताया कि वह कोविड-19 हो गए हैं इस वजह से नामांकन वापस ले लिया लेकिन वजह कोई दूसरी ही हो सकती है अवतार सिंह भड़ाना गुर्जर समाज के बड़े नेता हैं और 4 बार सांसद भी रह चुके हैं