लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र के सुन्थड़ा स्थित सुखोदय अतिशय क्षेत्र में मंगलवार को विधानाचार्य पुजारी राजेश जैनके मन्त्रोच्चारण के साथ भक्तामर अनुष्ठान किया गया।इस दौरान श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन सुखोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र पर श्रावक श्रेष्ठि और भक्तामर अनुष्ठान मंडल द्वारा भक्तिभाव से रिद्धि मंत्रों के द्वारा भक्तामर दीपार्चना की गई।प्रबन्ध क्षेत्र कमेटी के सन्तु जैन ने बताया कि भक्तामर श्रेष्ठी परिवार राजेंद्र कुमार दिनेश कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार, रचिकुमार ,वासु क्रिश भव्य मिताश पटौदी परिवार उनियारा द्वारा किया गया । प्रबंध कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बाबूलाल कसलीवाल मंत्री बसंत जैन उपाध्यक्ष कजोड़मल सर्राप भक्तामर संयोजक हुक्मचंद जैन सह.कोषाध्यक्ष मनोज जैन, सतीश मित्तल, कमल कासलीवाल, राजेंद्र गोधा, विमल जैन , मनीष लुहाडीया ,अनिल कासलीवाल व दिनेश जैन ने सहित अन्य श्रद्धालुओं ने 48 दीपक रिद्धि मंत्र द्वारा भक्ति के साथ समर्पित किए ।