जयपुर। टीम आगाज फिटनेस आर्गनाइजेशन जयपुर की ओर से स्व. गैन्दीलाल कुमावत और स्व. मनफूली देवी जी की पुण्य स्मृति मे तृतीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कैफे 99 लालकोठी, जयपुर मे किया गया। रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया l कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ,पूर्व उप महापौर मनीष पारीक, राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारीगण देशराज यादव,मुकेश चौधरी, मनीष शर्मा, और कई गणमान्य न्यायिक अधिकारीगण कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।
इस अवसर पर, संयोजक गोवर्धन कुमावत, शेखर कुमावत, राजीव केदारनाथ आसलीवाल, प्रधान कैलाश कुमावत, डा एस. के. कुमावत, सतेनदर यादव, दिनेश सिंह किरण कैफे, अशोक कुमावत, संजीव वर्मा, चेतन मीना, महेन्द्र ज्वाला, सूर्याअंश आसलीवाल, विनोद सैनी, ओम प्रकाश कुमावत, मनोज चौहान,, कालू कुमावत, आदि ने रक्त वीरों का सम्मान और धन्यवाद दिया l