सुमेरपुर । राज्य सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार को सुमेरपुर पंचायत समिति क्षेत्र की सभी 30 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुए। जन सुनवाई कार्यक्रम संबंधित सरपंच, उप सरपंच व ग्राम विकास अधिकारियों के सानिध्य में आयोजित हुए। जिसमें ग्रामीणों की समस्या सुनी और संबंधित विभागों के कार्मिकों ने समस्याओं का निस्तारण किया गया। ग्राम पंचायत भारुंदा में सरपंच हिम्मताराम मीणा की अध्यक्षता में जन सुनवाई हुई। इसी तरह नेतरा सरपंच छगनलाल सोलंकी की अध्यक्षता में नेतरा के भारत निर्माण राजीव सेवा केन्द्र पर जन सुनवाई आयोजित हुई। नोवी ग्राम पंचायत में बैठक चंदा देवी राठौर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। ग्राम विकास अधिकारी भरत सिंह परमार ने बताया कि ग्रामीणों ने भारूदा – सुमेरपुर सड़क मार्ग पर जगह जगह बने गड्ढों और बिपरजाय तूफान से भूरिया बाबा के पास पुलिया टूट जाने की समस्यायों की जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक विभाग ने ठीक नहीं करवाया है जिससे ग्रामीण एवं वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सुमेरपुर की 30 ग्राम पंचायत में हुई जनसुनवाई
- Advertisement -
- Advertisement -