किशनगढ़ रेनवाल। (नवीन कुमावत, वरिष्ठ संवाददाता ) कस्बे में करड रोड़ पर “पढबो गढबो बढबो मंच” की ओर से संचालित सायंकालीन पाठशाला का राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉक्टर बी.सी. बधाल ने औचक निरीक्षण किया।
डॉक्टर बधाल ने इस स्कूल में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों से बातचीत की। बधाल ने इन बच्चों को निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की। इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष अमित जैन की ओर से दी गई टी -शर्ट भी बच्चों को भेंट की। इस दौरान डॉक्टर बी सी बधाल ने कहा कि संसार में सबसे बडा दान शिक्षा का है, और एक शिक्षित व्यक्ति ही समाज कि सबसे बड़ी पहचान है।
बधाल ने पाठशाला की शिक्षिका सरोज से बातचीत की, और उन्हें पाठशाला में आने वाली समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। पाठशाला संचालक रामकुमार ने डॉक्टर बधाल और पालिकाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।