सतीश पूनियां ने की बीजेपी के प्रदेश प्रकोष्ठों के संयोजक और प्रदेश सह संयोजकों की घोषणा

0
- Advertisement -

राजेंद्र सिंह शेखावत, रवि नैय्यर, मनीष पारीक, राजू मंगोड़ी वाला, धर्मेंद्र गहलोत, प्रवीण खंडेलवाल

जयपुर।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक और प्रदेश सह संयोजकों की घोषणा की है। सतीश पूनिया के अनुसार विधि प्रकोष्ठ का संयोजक प्रवीण खंडेलवाल (उदयपुर) को नियुक्त किया है । सह संयोजक नाथू सिंह( जोधपुर) भूवनेश शर्मा जयपुर, रक्षपाल कुलदीप जयपुर देहात ,सौरभ सारस्वत जयपुर को नियुक्त किया है। बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का संयोजक राजेंद्र सिंह शेखावत को नियुक्त किया है। कोटा से डॉ विपिन योगी और जोधपुर से सागर जोशी को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी है। व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक के पद पर सीएस श्याम अग्रवाल सीकर और सह संयोजक नवनीत राजपुरोहित जालौर को नियुक्त किया है। आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक पद पर जयपुर के रोहित रोवाटिया और सह संयोजक पद पर जोधपुर के अतुल भंसाली और चूरू के प्रियव्रत शर्मा को नियुक्त किया है। चिकित्सा प्रकोष्ठ का संयोजक माधव सिंह चौधरी को किया है और जयपुर देहात के डॉक्टर अशोक यादव को बनाया गया है। शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक धौलपुर के शिवराज सिंह परमार, सह संयोजक अलवर के मामन सिंह यादव टोंक से नीलिमा सिंह,कोटा से बाबूलाल प्रजापत को नियुक्त किया है। सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक पद पर उदयपुर के प्रमोद सामर, सह संयोजक पद ,पर पाली से पुष्पेंद्र सिंह , श्री गंगानगर से शिव स्वामी और जयपुर से सुनील कुमावत को जिम्मेदारी दी गई है । सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक पर जोधपुर के मेजर घनश्याम सिंह ,सह संयोजक पद पर कर्नल देवानंद गुर्जर ,नागौर के कर्नल नंदकिशोर ढाका को जिम्मेदारी दी गई है। सांस्कृतिक एवं पर्यटन प्रकोष्ठ के संयोजक जयपुर से मनीष पारीक , सह संयोजक जयपुर के चंद्रदीप हाडा और झुंझुनू के सुरेंद्र चारण को बनाया गया है। पशुपालक प्रकोष्ठ का संयोजक जोधपुर के जगदीश देवासी को नियुक्त किया गया है । व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के पद पर रवि नैय्यर ,सह संयोजक पद पर राजसमंद के महेंद्र कोठारी ,अजमेर के शशिकांत पाटोदिया ,उदयपुर से सुदर्शन वैरायटी को जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह से घुमंतू प्रकोष्ठ का संयोजक रामधन सांसी और जयपुर से सह संयोजक रामअवतार योगी ,पाली से सरवण बंजारा की जिम्मेदारी दी गई है। प्रवासी संगठन प्रकोष्ठ के संयोजक पद पर जयपुर के राजू अग्रवाल मंगोड़ीवाला सह संयोजक जालौर के शंकर सिंह राजपुरोहित और सिरोही से तेजराज सोलंकी को जिम्मेदारी दी गई है । नगर निकाय का संयोजक धर्मेंद्र गहलोत अजमेर, सह संयोजक पाली से महेंद्र बोहरा, कोटा से सुनीता व्यास और जयपुर के पंकज वाल्मीकि को नियुक्त किया गया है। पंचायती राज प्रकोष्ठ के संयोजक पद पर हनुमानगढ़ के काशीराम गोदारा, सह संयोजक पर शेखर, गोवर्धन वर्मा ,चित्तौड़गढ़ के भूपेंद्र सिंह बडोली, करौली से राजेंद्र मीणा ,शेखपुरा, भरतपुर के जवाहर बेडम को जिम्मेदारी दी गई है। खेल प्रकोष्ठ के संयोजक कोटा के विशाल जोशी , सह संयोजक पद पर सीकर के कुमावत, जयपुर के अश्विन शर्मा ,उदयपुर के राजेश चौधरी को जिम्मेदारी दी गई है। वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के संयोजक पद पर जयपुर के फूल चंद भिंडा, सह संयोजक भरतपुर के रविंद्र जैन और सिरोही के कमलेश देवी को बनाया गया है। विशेष संपर्क प्रकोष्ठ के संयोजक पद पर जयपुर के सोमकांत शर्मा ,सह संयोजक पद पर उदयपुर के प्रकाश अग्रवाल ,जोधपुर के प्रतिपाल वालेचा ,जयपुर के नारायण मीणा को जिम्मेदारी दी गई है। लघु उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक पद पर जयपुर के रघुनाथ नरेड़ी , कोटा के प्रकाश जैन संयोजक ,बीकानेर के भीलवाड़ा के प्रशांत मेवाड़ा को सह संयोजक नियुक्त किया है। सभी संयोजक और सह संयोजकों को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here