— कोछोर रोड़ स्थित धर्मशाला में ली पंगत प्रसादी
किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत, वरिष्ठ संवाददाता )। श्री जीण माता सेवा समिति किशनगढ़ रेनवाल के तत्वावधान में श्रीजीण माताजी की 15वीं विशाल पदयात्रा में शामिल लोगों ने 12 सितंबर नवमी तिथि को श्रीजीण माताजी के प्रभात दर्शन किए। पदयात्रा में शामिल पांच व्यक्तियों के प्रतिनिधिमंडल ने माताजी को भोग प्रसाद अर्पित किया। इसके बाद सभी पदयात्रियों ने कोछौर रोड स्थित एक धर्मशाला में प्रसादी ग्रहण की।
पदयात्रा संयोजक द्वारका प्रसाद सरोज,शंकर लाल स्वामी, मूलचंद सोनी एवं चंद्रप्रकाश सोनी ने बताया कि इससे एक दिन पहले घासीसागर पंचमुखी महादेव मंदिर से सुबह मां श्रीजीण माता जी की भव्य झांकी का श्रृंगार कर उनकी आरती उतारी गई। इसके बाद पदयात्रा रवाना की गई। शहर में पदयात्रियों ने जीण माताजी के जयकारों से आसमां गुंजाएमान कर दिया। रेनवाल शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पदयात्रा अपने पहले विश्राम स्थल कुली बालाजी पहुंची यहां जलपान के बाद रात को दांता के एक विवाह स्थल पर रात्रि विश्राम के लिए रुकी।
इसके बाद गुरुवार 12 सितंबर को दोपहर बाद बसों एवं अन्य साधनों के द्वारा पदयात्री वापस लौटे।
इस पदयात्रा में चंद्रप्रकाश सोनी, मूलचंद सोनी, कुंजबिहारी सोनी, द्वारका प्रसाद सरोज, छोटूराम कुमावत, लालचंद कुमावत, शिवशंकर सोनी, भंवरलाल घोडेला, ओमप्रकाश भार्गव, राजेश जेठीवाल, दुर्गालाल कुमावत, विशाल कुमावत सहित महिलाएं और कार्यकर्ता शामिल रहे।