लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नावां सिटी। मनीष पारीक उपखण्ड मुख्यालय पर श्रीश्याम परिवार के सप्तम वार्षिकोत्सव को लेकर शुक्रवार को श्याम परिवार द्वारा गणपति को निमंत्रण दिया गया। जिसको लेकर परिवार के सदस्यों द्वारा बाग के गणेश मंदिर में पुजा-अर्चना के साथ में होने वाले भव्य आयोजन को लेकर पधारने तथा सफल बनाने की कामना की है। इस अवसर मंदिर पुुजारी भैरूदत्त मिश्र ने वैदिक मंत्रोउचारण के साथ में सम्पूर्ण पूजा करवाई। इसके साथ ही सामूहिक आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इसके साथ ही जाल वाले बालाजी महाराज को भी निमंत्रण देने के साथ भोग लगाया तथा प्रसाद वितरण किया।
इस अवसर पर श्याम परिवार से आयोजनकर्ता पीआर मेमोरियल ग्रुप ऑफ कॉलेत से निदेशक अनिल कुमार गौड़, श्याम परिवार संस्थापक गौतम खंडेलवाल, कैलाश गौड़, तुषार गौड़, मुकेश अग्रवाल, मुरली पारासर, सतीश जागीड़, डॉ. अभिषेक जोशी, सुरेश चौधरी, हरिश चौधरी, जितेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहें।
21 को कलश यात्रा तो 22 को विराट भजन संध्या:-
श्याम परिवार के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस बार भी विशाल सप्तम वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि 21 अक्टूम्बर को समय शाम सवा चार बजे बाग के गणेश मंदिर से कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही 22 अक्टूम्बर को नावां के मिठड़ी रोड पर स्थित पीआर मेमोरियल कॉलेज में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देशभर से ख्यातिप्राप्त गायक कलाकरों के साथ ही स्थानीय कलाकार भी प्रस्तुतियां देंगे।