जयपुर। मामला कोटपुतली का है जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका के पति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोटपूतली के खड़क गांव का रहने वाला भोलाराम गुर्जर ट्रक ड्राइवर था और 7 साल पहले उसने लव मैरिज की थी। मृतक तीन साल से यहां कॉलोनी के पास घर बनाकर अपनी मां और दो बेटों के साथ रह रहा था। शुक्रवार रात को भी वह खाना खाकर बाहर वाले कमरे में सो गया । दूसरे कमरे में पत्नी व बेटे सो रहे थे , तीसरे कमरे में मां अकेली सो रही थी । रात को करीब 1:00 बजे दो लोग घर में घुसे। उन्होंने भोला राम की पिटाई की और पिस्टल निकालकर सिर पर फायर कर दिया। भोलाराम की वहीं पर मौत हो गई । बताया जा रहा है कि आरोपी युवक नवीन जाट है। जो भोलाराम की पत्नी से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है । भोलाराम और नवीन जाट का इन दोनों के अवैध संबंधों को लेकर कई बार झगड़ा भी हो चुका है । आरोपी भोला राम को रास्ते से हटाने के लिए लंबे समय से प्रयासरत था लेकिन जैसे उसे मौका लगा प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतार दिया । आपको बता देंगे खुद भोला राम ने भी प्रेमिका से लव मैरिज की थी और उनके दो बेटे थे । लेकिन फिर प्रेमिका का नवीन जाट से अवैध संबंध हो गया और इसको लेकर पति- पत्नी के बीच और आरोपी के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ। जिसका अंजाम भोलाराम की मौत के रुप में सामने आया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
शादी के लिए प्रेमी ने की प्रेमिका के पति की हत्या
- Advertisement -
- Advertisement -