विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे खाटूश्याम जी

0
- Advertisement -

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह ने किया स्वागत

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

खाटूश्यामजी ,सीकर । (विकास सोनी ) राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को खाटूश्यामजी पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन किए तथा लखदातार की पुजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।इस दौरान श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने देवनानी का श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर व चांदी का निशान प्रदान कर स्वागत किया।वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी विधानसभा अध्यक्ष का साफा पहनाकर अभिनन्दन किया। इससे पूर्व उनके खाटूधाम पहुंचने पर ओएसडी प्रमोद शर्मा, उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह, थानाधिकारी राजाराम लेघा ने अगवानी की।दर्शन के पश्चात देवनानी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि बाबा श्याम के दरबार में आकर सुखद अनुभूति होती है और इस दरबार में हर दिन आने की इच्छा रहती है।बाबा श्याम से प्रदेश की खुशहाली की कामना की है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here