लुनियावास गौशाला का विवाद गहराया, एसडीएम कार्यालय पर ग्रामीणों का धरना

0
- Advertisement -


एसडीएम अभिमन्यु सिंह ने सात दिवस में गौशाला का अनुदान दिलवाने का दिया आश्वासन

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

किशनगढ़ रेनवाल। (नवीन कुमावत )रेनवाल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लूनियावास की श्रीबालाजी गौ सेवा समिति द्वारा संचालित गौशाला में करीब एक साल से दो पक्षों में चल रहे विवाद के बीच शुक्रवार को सैंकड़ों ग्रामीणों ने रेनवाल पंचायत समिति सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सूरपुरा के नेतृत्व में रेनवाल एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दिया। धरने के दौरान ग्रामीणों से वार्ता के लिए एसडीएम अभिमन्यु सिंह कुंतल आए।

सकारात्मक वार्ता के बीच माननीय कोर्ट में चल रहे विवादित मामलों को छोड़कर उन्होंने गौशाला को दो बार से अधिक का अटका हुआ अनुदान सात दिवस में दिलवाने का आश्वासन दिया। वहीं अगुवाई कर रहे राजेंद्र सिंह सूरपुरा ने सात दिवस में अनुदान नही मिलने पर एसडीएम कार्यालय के घेराव करने की भी चेतावनी दी है।


गौरतलब है कि करीब एक साल से लूनियावास गौशाला के प्रबंधन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। एक पक्ष ने तो एसीबी में मामला दर्ज करवा रखा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस विवाद के चलते कोर्ट में प्रबंधन को लेकर वाद दायर है। और इसके चलते संबंधित विभाग ने भी गौ अनुदान देने से इंकार कर दिया है। दो बार का अनुदान बाकी है। इस कारण से गौवंश का पालन मुश्किल होता जा रहा है। कथित रूप से इसी कारण
वर्तमान में काबिज पक्ष ने गौवंश को खुले में छोड़ दिया। इससे ग्रामीणों में रोष फैल गया। इसके बाद ग्रामीण लामबंद हुए और एसडीएम कार्यालय पर धरना दिया। ग्रामीणों की मांग है कि गौशाला के बंद पड़े अनुदान को पुनः शुरू करवाया जाए, विवादित मामले को देखते हुए गौशाला में प्रशासक लगाकर व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित किया जाए।
धरने में पंचायत समिति सदस्य संघ प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सूरपुरा, श्रीबालाजी गौशाला के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल कुमावत, पूर्व सरपंच हरदेव गीला, श्रवण लाल खरवास, धन्नालाल गुगड़, भंवरलाल सैन, बाबूलाल यादव, सागरमल जैन, बाबूलाल बोचलिया, श्रवणलाल कुमावत, सीताराम मीणा, नरसीराम मीणा, झाबरमल गढ़वाल, जितेंद्र बगड़िया, कजोड़मल सारण, बाबूलाल रुलानिया, बालाजी गौशाला अध्यक्ष दीपक जांगिड़ सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here