लाहोटी ने किया बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण

0
- Advertisement -

जयपुर। सांगानेर विधायक व पूर्व महापौर जयपुर डॉ अशोक लाहोटी ने कीरो की ढाणी सांगानेर मुहाना मंडी गेट नं. 2 , सांगानेर में  संविधान निर्माता ‘‘भारत रत्न’’बाबा साहब  “डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी”  की  “भव्य प्रतिमा” एवं  “संविधान पार्क” का दलित एवं पर्यावरण समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण बैरवा उनकी पूरी टीम तथा गणमान्यजनों एवं हजारों स्थानीय निवासियों के सानिध्य में लोकार्पण किया गया।

लाहोटी ने बताया कि बाबा साहब अर्थशास्त्री, राजनितिज्ञ एवं समाज सूधारक  व्यक्तित्व के धनी थे। जिन्होने समाज की कई कुरूतियों एवं सामाजिक भेदभाव के विरूद्ध अभियान चलाकर सामाजिक कुरूतियों एवं भेदभाव को खत्म करने में अहम योगदान रहा है।

लाहोटी ने बताया कि सांगानेर में पहली बार बाबा साहब के सम्मान में बाबा साहब की प्रतिमा लगाकर पार्क का नाम भी संविधान पार्क के नाम से रखा गया। जहां पर हजारों की संख्या में पहुंचे यूवाओं ने बाबा साहब के नारे भी लगाये।

लाहोटी ने बताया कि सांगानेर में बाबा साहब की भव्य प्रतिमा हमारे युवाओं नौजवानों के लिए श्रद्धा एवं प्रेरणा का केंद्र बनेगी तथा युवाओं को सद्मार्गों पर चलने के लिए प्रेरणा देगी ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here