- Advertisement -
जयपुर। (लोक टुडे संवाददाता) लाई सी अम विद्यापीठ सीनियर सेकेंड्री स्कूल करतारपुरा जयपुर में तीज के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने एक दूसरे को मेहंदी लगाई । खासतौर पर छात्राओं ने एक दूसरे को मेहंदी लगाई और तीज पर्व की शुभकामनाएं दी। स्कूल के निदेशक सुनील कुमावत में बच्चों को तीज की शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि जयपुर में आज के दिन सिंजारा मनाए जाने की परंपरा है, कल जयपुर में त्रिपोलिया बाजार से तीज माता की सवारी निकलेगी । जिसे देखने देश और दुनिया के लोग जयपुर पहुंचते हैं। पारंपरिक रूप से निकलने वाली इस शाही सवारी में राजस्थानी कला और संस्कृति के दर्शन होते हैं।
- Advertisement -